पोलैंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भव्य स्वागत की खबर आज सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। अमर उजाला लिखता है – पैंतालीस साल बाद पोलैंड में भारतीय प्रधानमंत्री, कहा – भारत का विजन अब ग्लोबल। जनसत्ता ने प्रधानमंत्री के इन शब्दों को प्रकाशित किया है – यह युग युद्ध का नहीं, संवाद का है।
आरजी कर डॉक्टर दुष्कर्म हत्या मामले में, पूर्व प्राचार्य का सच से सामना कराने की तैयारी में सीबीआई जनसत्ता की सुर्खी है। वहीं, दैनिक जागरण लिखता है – पूर्व प्राचार्य संदीप घोष पर शवों के सौदे का आरोप, रिश्वतखोरी गिरोह का भी पता चला।
राष्ट्रीय सहारा ने कल एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल की खबर प्रकाशित की है। भारत बंद : कहीं असर, कहीं बेअसर। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने किया था बंद का आह्वान।
सरकारी स्कूलों में पढ रही बेटियां प्रदर्शन में अव्वल दैनिक जागरण की सुर्खी है। नवभारत टाइम्स ने कामयाबी का शिखर शीर्षक से शिक्षा मंत्रालय के विश्लेषण को खबर बनाई है। पत्र लिखता है – प्राइवेट स्कूलों में बोए जाते हैं बेटे और सरकारी स्कूलों में पढ कर भी उग आती हैं बेटियां।
देश-विदेश में सोलर ऊर्जा की महिला इंजीनियर तैयार कर रहीं ग्रामीण महिलाएं। तिलोनिया स्थित बेयर फुट कॉलेज में सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में बनाई पहचान राजस्थान पत्रिका की खबर है।