insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. Jaishankar lauds Brazil's sustainable development initiatives at India-Brazil Joint Commission meeting
भारत मुख्य समाचार

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक में ब्राजील की सतत विकास पहलों की सराहना की

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर ने जी20 की ब्राजील की अध्‍यक्षता के लिए भारत का पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराई है। आज नई दिल्‍ली में भारत ब्राजील संयुक्‍त आयोग की नवीं बैठक में प्रारंभिक संबोधन में डॉ. जयशंकर ने न्‍यायपूर्ण विश्‍व व्‍यवस्‍था और पृथ्‍वी के सतत विकास के लिए ब्राजील की अनूठी पहलों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि भारत और ब्राजील के बीच 2006 में हुई महत्‍वपूर्ण साझेदारी पिछले कई वर्षों में विभिन्‍न क्षेत्रों तक पहुंची है।

डॉ. जयशंकर ने कहा कि ब्राजील के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध रक्षा, अंतरिक्ष, सुरक्षा, व्‍यापार और निवेश समेत अनेक क्षेत्रों में मजबूत हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत को खुशी है ब्राजील में भारतीय संस्‍कृति कला और दर्शन के प्रति लोगों को रूझान बढ रहा है। डॉ. जयशंकर और ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो वीईएरा ने भारत ब्राजील संयुक्‍त आयोग की सह-अध्‍यक्षता की।

वर्तमान में ब्राजील जी-20 की अध्‍यक्षता कर रहा है। इस वर्ष 18 और 19 नवम्‍बर को जी-20 शिखर सम्‍मेलन रियो द जिनेरो में आयोजित किया जाएगा। भारत और ब्राजील के बीच साझा मूल्‍यों पर आधारित बहुआयामी संबंध हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार ब्राजील के विदेश मंत्री वीईएरा की यात्रा 2006 में स्‍थापित रणनीतिक साझेदारी को और सशक्‍त बनाने का एक अवसर प्रदान करती है। विदेश मंत्री वीईएरा की यह भारत यात्रा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और विभिन्‍न क्षेत्रों में बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग की नई संभावनाएं तलाशने का भी अवसर है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *