insamachar

आज की ताजा खबर

Nabanna Abhiyan rally
भारत

पश्चिम बंगाल: मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में छात्र संगठनों का नबन्‍ना अभियान रैली शुरू

कोलकाता में छात्र संगठन नबन्‍ना अभियान रैली निकालने पर आमादा हैं। पुलिस ने रैली की मंजूरी प्रदान नहीं की है। फिर भी, छात्र संगठन-पश्चिम बंगाल छात्र समाज और संग्रामी जोथा मंच ने पुलिस की अनुमति के बिना रैली का आयोजन करने की घोषणा की है। उन्‍होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल की एक डॉक्‍टर के साथ कथित दुष्‍कर्म और हत्‍या के मामले में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने दावा किया है कि उन्‍हें इस आशय की विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि शरारती तत्‍व प्रदर्शनकारियों के बीच मिलकर रैली के दौरान हिंसा और अव्‍यवस्‍था फैलायेंगे। राज्‍य सरकार ने बी एन एस एस की धारा- 163 के अंतर्गत नबन्‍ना के निकट पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इसके अनुसार पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है।

कोलकाता पुलिस ने शहर की सड़कों पर छह हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये हैं। कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने के लिए 19 स्‍थानों पर बैरिकेड लगाए गए हैं। विभिन्‍न स्‍थानों पर करीब 26 पुलिस उपायुक्त तैनात किये गए हैं। कई शैक्षणिक संस्‍थानों ने आज अवकाश की घोषणा की है अथवा ऑनलाइन कक्षा लगाने का फैसला किया है। राज्‍यपाल सी वी आनंद बोस ने राज्‍य सरकार से कहा है कि वे रैली को दबाने के लिए बल प्रयोग न करें।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *