insamachar

आज की ताजा खबर

Israel's army chief orders to prepare for possible attack in Lebanon
अंतर्राष्ट्रीय

इस्राइली सेना ने पुष्टि की है कि देश पर ईरान के मिसाइल हमले में उनके कुछ हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया था

इस्राइली सेना ने पुष्टि की है कि देश पर ईरान के मिसाइल हमले में उनके कुछ हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया था, लेकिन कोई बडी क्षति नहीं हुई है। हमले के बाद भी इस्राइली सेना अपने अभियानों को जारी रखेगा।

इज़राइली डिफेंस फोर्सेज की खबर के अनुसार मिसाइल हमलों में सैन्‍य केंद्रों के भीतर रख-रखाव वाले क्षेत्र और कार्यालय भवनों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, ये हमले अप्रभावी रहे और इस्राइली वायुसेना के चल रहे अभियानों में कोई बाधा उत्‍पन्‍न नहीं हुई है। सेना ने बताया कि लडाकू विमानों, ड्रोन, अन्‍य विमान, गोला बारूद या महत्‍वपूर्ण अवसंचरना को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस्राइली वायुसेना के अभियानों में बेरूत में हिज्‍बुल्‍लाह के विरूद्ध बड़े हवाई हमले, दक्षिणी लेबनान में ज़मीनी बलों के हमलों और ग़जा में हमलों को समर्थन देना शामिल है।

इस बीच, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश कियान ने कहा है कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता है। उन्‍होंने इस्राइल को जवाबी कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी भी दी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *