विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अफगानिस्तान के कार्यकारी विदेश मंत्री मावलावी आमीर खान मुत्ताकी ने कल दुबई में द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय घटनाक्रमों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव ने दोनों देशों के नागरिकों के सम्पर्क और अफगान के लोगों के साथ भारत की ऐतिहासिक मित्रता का उल्लेख किया। उन्होंने अफगान के लोगों की तत्काल घटनाक्रमों से संबंधित आवश्यकताओं को लेकर प्रतिक्रिया दिखाने की भारत की तत्परता से अवगत करवाया।
अफगान के कार्यकारी विदेश मंत्री ने अफगान के लोगों का समर्थन करने और सम्पर्क को जारी रखने के लिए भारतीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और सराहना की।
इस वक्तव्य में कहा गया है कि भारत ने अब तक पचास हजार मिट्रिक टन गेंहू, तीन सौ टन औषधि, 27 टन भूकम्प राहत सामग्री और डेढ करोड़ कोविड टीके की खुराक सहित कई चीजें भेजी हैं। अफगानी पक्ष के निवेदन पर भारत शरणार्थियों के पुनर्वास और स्वास्थ्य क्षेत्र में और सामग्रियों की सहायता प्रदान करेगा। अफगानिस्तान के लिए मानवीय सहायता सहित व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों को समर्थन देने के लिए चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी।