पंजाब केसरी की खबर है- मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहुंचे भारत, रिश्तों को मिलेगा नया मुकाम। जनसत्ता लिखता है- भारत से संबंध सुधारने पर मालदीव के राष्ट्रपति का जोर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज करेंगे बैठक।
हरिभूमि की खबर है- प्रधानमंत्री ने न्यायविदों और लेखकों को लिखा पत्र, कहा- उज्ज्वल भविष्य के लिए वैश्विक शांति बहुत ही आवश्यक।
दैनिक ट्रिब्यून ने कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन में विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर के इस बयान को सुर्खी बनाया है- एआई अगले दशक में दुनिया पर गहरा प्रभाव डालेगा।
दैनिक जागरण ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना से पूर्व राजनीतिक सरगर्मियों को पहले पन्ने पर स्थान दिया है। वहीं राजस्थान पत्रिका लिखता है- हरियाणा में कुर्सी की जंग जम्मू-कश्मीर में जोड-तोड का खेल।
अमर उजाला की सुर्खी है- एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस उत्साहित, वहीं जम्मू -कश्मीर में बागी, निर्दलीयों छोटे दलों पर भाजपा की नजर
देशबन्धु की खबर है- कश्मीर में पहली बर्फबारी से सफेद हुए पहाड, ऊपरी इलाकों में तीन इंच तक बर्फ जमी।