insamachar

आज की ताजा खबर

New section for debut Indian films introduced at 55th IFFI 2024
भारत

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के लिए प्रतिनिधि पंजीकरण शुरू

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-इफ्फी के लिए प्रतिनिधि पंजीकरण शुरू हो गया है। फिल्म महोत्सव गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। फिल्म प्रेमी my.iffigoa.org पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसका शुल्क एक हज़ार एक सौ अस्सी रुपये रखा गया है। विद्यार्थियों को फिल्‍म देखने के लिए रोजाना चार टिकट निशुल्‍क मिलेंगे।

55वें फिल्‍मोत्‍सव में विश्व स्तरीय फ़िल्में, दिल को छू लेने वाले नाटक, रोमांचक वृत्तचित्र और लघु फ़िल्में दिखाई जाएंगी। इसमें ‘फिल्म बाजार’, ‘क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ और ‘सिने मेला’ के अलावा दिग्गज फिल्म निर्माताओं और उद्योग के पेशेवरों द्वारा कार्यशालाएं और मास्टर कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। 1952 में स्थापित, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एशिया के प्रमुख फिल्मोत्‍सवों में शामिल है। इसका आयोजन राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय गोवा सरकार के सहयोग से प्रतिवर्ष करता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *