प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति षी चिन फिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता की खबर आज लगभग सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। जनसत्ता लिखता है- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा परस्पर सम्मान से ही शांतिपूर्ण और स्थिर हो सकते हैं भारत-चीन संबंध।
नवभारत टाइम्स ने इस खबर को सुर्खी बनाते हुए लिखा है- 50 मिनट मीटिंग, 5 साल की कसर पूरी।
अमर उजाला के शब्द हैं- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- सीमा पर शांति व स्थायित्व हो प्राथमिकता, हमारे संबंध विश्व के लिए भी अहम। हरिभूमि लिखता है- पांच साल बाद मिले मोदी- चिन फिंग, पीएम मोदी ने चीन को दिया स्पष्ट संदेश।
हिन्दुस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के संबोधन को सुर्खी बनाते हुए लिखा है-भारत युद्ध नहीं, संवाद कूटनीति का समर्थक।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत के टाइफाइड टीके को डब्ल्यू एच ओ से मिली मंजूरी की खबर अमर उजाला में है।