भारतीय मुक्केबाजों ने अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण सहित कुल 17 पदक जीते
भारतीय मुक्केबाजों ने अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण सहित कुल 17 पदक जीते हैं। अमरीका के कोलोराडो में इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 9 लडकों और 10 लडकियों ने भाग लिया। इनमें से 12 फाइनल में पहुंचे। भारतीय दल में शामिल प्रत्येक लडकी ने पदक जीता। इस चैंपियनशिप में पार्थवी ग्रेवाल, वंशिका गोस्वामी, कृषा वर्मा और हेमंत सांगवान ने स्वर्ण पदक जीते। शनिवार को समाप्त टूर्नामेंट में 19 में 17 मुक्केबाजों ने पदक जीते। भारत को महिला वर्ग में 10 पदक और पुरुष वर्ग में सात पदक मिले।