insamachar

आज की ताजा खबर

India's Yuki Bhambri and Australia's Alexei Popyrin pair won the men's doubles title at the Dubai Open Tennis Championship
खेल

दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में भारत के युकी भांबरी और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन की जोडी ने पुरुष डबल्‍स खिताब जीता

दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप में भारत के युकी भांबरी और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन की जोडी ने पुरुष डबल्‍स खिताब जीत लिया है। इस जोडी ने कल रात फाइनल में फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और ब्रिटेन के हेनरी पैटन की जोड़ी को 3-6, 7-6, 10-8 से हराया।

वहीं, युकी के करियर का यह चौथा एटीपी डबल्‍स खिताब है। इससे पहले, युकी और एलेक्‍सी ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के जेमी मरे और ऑस्‍ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *