insamachar

आज की ताजा खबर

Voting for the US presidential election is taking place today
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में आज राष्‍ट्रपति पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं

अमेरिका में आज राष्‍ट्रपति पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं। रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हेरिस के बीच मुकाबला है। मतदान अंतर्राष्‍ट्रीय समय के अनुसार दस बजे शुरू होगा। डोनाल्‍ड ट्रंप ने मिशिगन में भाषण के साथ अपना प्रचार अभियान पूरा किया, जबकि कमला हेरिस ने पेनसेल्विया प्रान्‍त में भाषण के साथ अपना अभियान समाप्‍त किया।

अमेरिका में हो रहे राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए मतदान भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे के बीच शुरू होगा, जो कल भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े नौ बजे के बीच समाप्‍त हो जाएगा। कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग डाक मतपत्र के जरिए पहले ही कर चुके हैं। अमरीका में राष्‍ट्रपति का चुनाव अप्रत्‍यक्ष निर्वाचन प्रणाली से होता है, जिसे इलेक्‍टोरल कॉलेज कहा जाता है। राष्‍ट्रपति चुने जाने के लिए पांच सौ 38 इलेक्‍टोरल कॉलेज वोटों में से दो सौ 70 या अधिक वोट ज़रूरी हैं। वोटों की गिनती छह जनवरी को संसद के संयुक्‍त सत्र में होगी। राष्‍ट्रपति का चार वर्ष का कार्यकाल 20 जनवरी से शुरू होगा।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने प्रचार अभियान के दौरान सीमा सील करने और कई ट्रिलियन डॉलर मूल्‍य के प्रस्‍तावित कर वापस लेने जैसे वायदे किये। कमला हेरिस ने चुनाव प्रचार में गर्भपात के अधिकार का समर्थन किया और कामकाजी परिवारों के लिए भोजन तथा आवास की लागत में कमी लाने के वायदे किये।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *