insamachar

आज की ताजा खबर

Flight operations resume at London's Heathrow Airport after fire and power outage
अंतर्राष्ट्रीय

लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर आग और बिजली बंद होने के बाद ठप उड़ानों का संचालन फिर से शुरू

ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ानें फिर शुरू कर दी गई हैं। हवाई अड्डे के पास के बिजलीघर में आग लगने से बिजली आपूर्ति 18 घंटे तक ठप रही।

आग के कारण कई उड़ानें रद्द की गई और कई उड़ानों के मार्ग बदलने पड़े। इससे, यूरोप के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर करीब दो लाख यात्री फंस गए। हीथ्रो हवाई अड्डे के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी थॉमस वॉल्डबाय ने कहा कि आज से विमानों का संचालन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा।

महानगर पुलिस के आतंकरोधी अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। हीथ्रो नियमित रूप से विश्‍व के पांच सबसे व्‍यस्‍त हवाई अड्डों में शामिल रहा है। यहां से विश्‍व के 90 देशों और क्षेत्रों के 200 से अधिक हवाई अड्डों के लिए उडानें संचालित की जाती हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *