insamachar

आज की ताजा खबर

Japan launched the world's first wooden satellite
अंतर्राष्ट्रीय

जापान ने विश्‍व का पहला लकड़ी का बना उपग्रह प्रक्षेपित किया

जापान ने विश्‍व का पहला लकड़ी का बना उपग्रह प्रक्षेपित किया है। इससे सिद्ध हो गया है कि लकड़ी भी अंतरिक्ष उपयोग के स्‍तर की सामग्री है। लिग्‍नोसेट नाम का यह उपग्रह अंतरिक्ष की कक्षा में छह महीने तक रहेगा। उपग्रह का डिजाइन जापान के क्‍योटो विश्‍वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है और इसकी लकडी हूनोकी वृक्ष की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *