जापान ने विश्व का पहला लकड़ी का बना उपग्रह प्रक्षेपित किया है। इससे सिद्ध हो गया है कि लकड़ी भी अंतरिक्ष उपयोग के स्तर की सामग्री है। लिग्नोसेट नाम का यह उपग्रह अंतरिक्ष की कक्षा में छह महीने तक रहेगा। उपग्रह का डिजाइन जापान के क्योटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है और इसकी लकडी हूनोकी वृक्ष की है।
insamachar
आज की ताजा खबर