insamachar

आज की ताजा खबर

Liberal Democratic Party leader Shigeru Ishiba was re-elected as the Prime Minister of Japan
अंतर्राष्ट्रीय

जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शिगेरू इशिबा को फिर देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया

जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शिगेरू इशिबा को आज फिर देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया। जापानी संसद डायट के दोनों सदनों में ज्‍यादातर वोट सुनिश्चित होने के बाद इशिबा पुन: निर्वाचित हुए।

प्रधानमंत्री चुनने के लिए आज दोपहर संसद का असाधारण सत्र बुलाया गया। पिछले महीने के आमचुनाव में बहुमत खोने के बाद सत्‍तारूढ़ एलडीपी और कोमीतो गठबंधन को मत विभाजन का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री इशिबा और प्रमुख विपक्षी दल कांस्‍टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता योशिहिको नोदा के बीच मुकाबला हुआ।

67 वर्षीय इशिबा को प्रतिनिधिसभा में 221 वोट मिले। बहुमत के लिए आवश्‍यक 233 मत जुटाने में नाकाम रहने के बावजूद इशिबा देश के 103वें प्रधानमंत्री बने।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *