insamachar

आज की ताजा खबर

Russian President Putin signed a treaty of comprehensive strategic partnership with Korea
अंतर्राष्ट्रीय

रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने नार्थ कोरिया के साथ समग्र-रणनीतिक भागीदारी की एक संधि पर हस्‍ताक्षर किए

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कोरिया के साथ समग्र-रणनीतिक भागीदारी की एक संधि पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस स‍ंधि पर मूल रूप से दोनों देशों के नेताओं ने 19 जून को प्‍योंगयांग में हस्‍ताक्षर किए थे। निचले सदन ने 24 अक्‍तूबर को इस संधि का अनुमोदन किया था। रूस की संसद के ऊपरी सदन ने इस विधेयक का अनुमोदन छह नवम्‍बर को किया।

संधि की प्रस्‍तावना के अनुसार यह संधि दोनों देशों के हितों के अनुरूप क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और स्थिरता स्‍थापित करने के लिए है। संधि में कहा गया है कि रूस और उत्‍तर कोरिया संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, अंदरूनी मामले में हस्‍तक्षेप नहीं करने की प्रतिबद्धता, समानता तथा अंतर्राष्‍ट्रीय नीति के अन्‍य सिद्धांतों का सम्‍मान करते हैं और अन्‍य देशों के साथ मित्रता और सहयोगपूर्ण संबंधों का समर्थन करते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *