भारतीय दूतावास ने इजराइल में अपने नागरिकों से सुरक्षा स्थलों के करीब रहने को कहा
पश्चिम एशिया की स्थिति को देखते हुए तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। दूतावास ने उनसे अनुरोध किया है कि वे सावधान रहे और देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचे।
उनसे कहा गया है कि वे सुरक्षा स्थलों के करीब रहें। दूतावास स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहा है और वह सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइल के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं।
किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक दूतावास की दिन-रात तथा सातो दिन काम करने वाली हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। इसका नंबर है 972-547520711, +972-543278392