insamachar

आज की ताजा खबर

Indian Embassy asks its citizens in Israel to stay close to security places
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारतीय दूतावास ने इजराइल में अपने नागरिकों से सुरक्षा स्‍थलों के करीब रहने को कहा

पश्चिम एशिया की स्थिति को देखते हुए तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें और स्‍थानीय अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सुरक्षा नियमों का पालन करें। दूतावास ने उनसे अनुरोध किया है कि वे सावधान रहे और देश के भीतर अनावश्‍यक यात्रा से बचे।

उनसे कहा गया है कि वे सुरक्षा स्‍थलों के करीब रहें। दूतावास स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहा है और वह सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइल के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं।

किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक दूतावास की दिन-रात तथा सातो दिन काम करने वाली हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। इसका नंबर है 972-547520711, +972-543278392

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *