insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted heat wave conditions to continue in South India for the next five days.
भारत मौसम

मौसम विभाग ने तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुद्दुचेरी में अगले चार दिन लू जैसी स्थिति बने रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पुद्दुचेरी सहित लगभग समूचे दक्षिणी हिस्‍से में अगले चार दिन लू जैसी स्थिति बने रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया है कि देश के पूर्वी हिस्‍से में अगले 2 दिन अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री और मध्‍य भारत में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढोतरी का अनुमान बताया गया है।

पूर्व तटीय भारत का इलाका का बात करें तो जो बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिसा, रायलसीमा ये सब जगह में हीट वेब जारी है। मेनली जो हमारा वेस्‍ट बंगाल एरिया है चाहे गेंगटिक वेस्‍ट बंगाल हो, तराई क्षेत्र में जो काफी उष्‍म लहर प्रकोप जारी है। दक्षिण भारत का बात करें तो रायलसीमा, तेलंगाना, उचला आन्‍ध्र प्रदेश में तापमान ज्‍यादा चल रहा है और अगर जो पश्चिम भारत का बात करें तो गुजरात का जो कच्‍छ इलाका है तो वहां भी हीट वेब्‍स चल रहा है तो उसके लिए भी ऑरेंज कलर दो दिन है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *