भारत ने रचा इतिहास: हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है- राडार को चकमा देकर आवाज से पांच गुना तेज गति से होगा दूर तक वार। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से विकसित की बदलते लक्ष्य पर सटीक प्रहार करने में सक्षम मिसाइल।
मणिपुर में फिर हिंसा भड़कने को आज के सभी अख़बारों ने प्रमुखता से दिया है। हिन्दुस्तान की सुर्खी है- मणिपुर में हालात और बिगडे, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने राज्य सरकार से समर्थन वापिस लिया।
जलवायु वित्त पर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे अमीर देश। अज़रबैजान के बाकू में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-29 में जलवायु वित्त पर कोई सहमति न बनने को लेकर भारत की नाराजगी को अमर उजाला ने दिया है।