प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद तीन दिन की यात्रा पर गयाना पहुंच गए हैं। वर्ष 1968 के बाद से भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली गयाना यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी जॉर्ज टाउन में गयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान के साथ वार्ता करेंगे। वे दूसरे कैरीकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। कैरीकॉम यानी कैरिबियाई समुदाय और साझा बाजार 20 विकासशील देशों का समूह हैं। प्रधानमंत्री की कैरीकॉम के सदस्य देशों के नेताओं के साथ बैठक होगी। बातचीत में इस क्षेत्र के साथ भारत की लंबे समय से चली आ रही मैत्री को और सुदृढ करने पर विचार-विमर्श होगा।
प्रधानमंत्री मोदी गयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे भारतवंशियों से भी मिलेंगे।