insamachar

आज की ताजा खबर

By-elections are underway for the Nanded Lok Sabha seat in Maharashtra and a total of 15 assembly seats in Punjab, Uttar Pradesh, Kerala and Uttarakhand.
चुनाव भारत

महाराष्‍ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल तथा उत्तराखंड की कुल 15 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव जारी

महाराष्‍ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और पंजाब, उत्तर प्रदेश, केरल तथा उत्तराखंड की कुल 15 विधानसभा सीटों के लिए भी आज ही उपचुनाव हो रहा है। सभी राज्‍यों के लिए मतों की गिनती 23 नवम्‍बर को होगी।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। और ये सीटे हैं- कटेहरी, करहल, मेरठ, कुंडारकी, फूलपुर, सिसामाऊ, गाजियाबाद, मझवान और खैर।

उपचुनाव में करीब 34 लाख से ज्‍यादा मतदाता 90 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सबसे ज्‍यादा 14 प्रत्याशी गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं, वहीं सबसे कम पांच-पांच प्रत्याशी खैर और सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3 हजार 718 मतदेय स्थल तथा एक हजार 917 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *