insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr Jaishankar emphasises the need to view all important economic decisions, including investments, from a national security perspective
भारत

विदेश मंत्री डॉ जयशंकर ने निवेश सहित सभी महत्‍वपूर्ण आर्थिक निर्णयों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा के नज़रिए से देखे जाने की आवश्‍यकता पर बल दिया

विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने निवेश सहित सभी महत्‍वपूर्ण आर्थिक निर्णयों को राष्‍ट्रीय सुरक्षा के नज़रिए से देखे जाने की आवश्‍यकता पर बल दिया है। नई दिल्‍ली में भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई साझेदारी सम्‍मेलन 2024 को संबोधित करते हुए डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि यदि हम शस्‍त्रीकरण के युग में नहीं हैं तो तेजी से लाभ उठाने के युग में हैं। इसलिए नीति निर्माताओं को निवेश सहित सभी आर्थिक निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के नज़रिए से लेने होंगे। विदेश मंत्री ने यह टिप्‍पणी चीन की आक्रामक व्यापार शैली के प्रति बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *