insamachar

आज की ताजा खबर

Britain alerts its citizens about the possibility of terrorist attacks in Bangladesh
अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने बांग्लादेश में आतंकी हमलों की आशंका देखते हुए अपने नागरिकों को सतर्क किया

ब्रिटेन ने बांग्लादेश में आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए नया यात्रा परामर्श जारी किया है। ब्रिटेन के विदेश, राष्‍ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने एक चेतावनी में कहा कि विदेशी नागरिकों के भ्रमण स्‍थलों सहित भीड-भाड वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्‍थलो और राजनीतिक रैलियों पर आतंकी हमले हो सकते हैं।

परामर्श में कहा गया है कि बांग्लादेश में कुछ कट्टरपंथी समूह इस्‍लामी विचारधारा से अलग मत रखने वालों को निशाना बना रहे हैं। वहां अल्‍पसंख्‍यक धार्मिक समुदायों पर आतंकी हमले हुए हैं तथा पुलिस और सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

ब्रिटेन ने जुलाई और अगस्‍त में भी बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति के बारे में कहा था कि वहां व्‍यापक हिंसा हुई है जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और अनेक घायल हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *