अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बाजार अनुमानों के अनुरूप लगातार छठी बार प्रमुख ऋण दरों में कोई बदलाव न करते हुए इसे 5.25 से 5.50 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। फेडरल ओपन मार्किट कमेटी की दो दिन की बैठक के बाद अमेरिका के शीर्ष बैंक ने कल ऋण दर में बदलाव नहीं करने का फैसला किया।
अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने बढ़ती मांग तथा महंगाई पर काबू पाने के लिए पिछले कुछ महीनों से बेंचमार्क ऋण दर को उच्च स्तर पर रखा है।