insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 4 December 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 4 दिसंबर 2024

तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को कई अखबारों ने प्रमुखता दी है। अमर उजाला ने लिखा है- अंग्रेजों के कानूनों से मुक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत होगी लड़ाई। राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैं- अब खत्म हुए तारीख पे तारीख के दिन। जनसत्ता की सुर्खी है- अब पुलिस किसी को भी अपनी मर्जी से हिरासत में नहीं ले सकेगी।

लोकसभा में विदेश मंत्री के बयान को नवभारत टाइम्स ने शीर्षक दिया है- एस. जयशंकर ने संसद में बताया, कैसे बेहतर होंगे चीन से रिश्ते। वहीं, हिन्दुस्तान लिखता है- एल.ए.सी. पर शांति रहे, तभी संबंध सुधरेंगे।

महाराष्ट्र में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है- मैदान सजा, सीएम के नाम का ऐलान बाकी। पंजाब केसरी का अनुमान है, गृह विभाग समेत 22 मंत्रालय भाजपा रखेगी। देशबंधु के अनुसार झारखंड में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार।

वीर अर्जुन के कारोबार पन्ने की खबर है- देश में डीएपी उर्वरक की कोई कमी नहीं, आयात भी घटा। हरिभूमि ने शेयर बाजार की लगातार तीसरे दिन की तेजी को सुर्खी बनाया है। दैनिक जागरण की खबर है- महाकुंभ के लिए 21 सौ करोड़ रुपये देगी केंद्र सरकार।

वहीं, राजस्थान पत्रिका के खेल पन्ने की सुर्खी है-सर डॉन ब्रैडमैन की 80 साल पुरानी कैप दो करोड़ 73 लाख रुपये में बिकी। धन्‍यवाद फरहत।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *