इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्ष विराम के बीच रफाह पर सैन्य कार्रवाई की बात दोहराई
इस्राइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के साथ संघर्ष विराम वार्ता के बावजूद इस्राइल दक्षिणी गजा शहर रफाह पर सैन्य कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि युद्ध तब तक जारी रहेगा जब तक इस्राइल रफाह में अपने सभी उद्देश्यों को हासिल नहीं कर लेता। नेतन्याहू का यह बयान युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर पहुंचने की चल रही कोशिशों के बीच आया है।
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने रफा पर आक्रमण को एक रेड लाइन के रूप में वर्णित किया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने कहा है कि रफाह पर हमला असहनीय होगी। सभी प्रभावशाली लोगों पर इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की भी अपील की।