सोरोस और अडानी मुद्दों पर नहीं चली संसद, आमने-सामने सत्ता पक्ष और विपक्ष, जमकर हंगामा। जनसत्ता सहित सभी अखबारों की सुर्खी है।
हिन्दुस्तान ने आरक्षण पर हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ, सुप्रीम कोर्ट का कथन प्रकाशित किया है। पत्र लिखता है- पश्चिम बंगाल में ओबीसी दर्जा देने के मामले में सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने की टिप्पणी। धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन भी कई अखबारों ने प्रकाशित किया है। अमर उजाला लिखता है- पीएम ने कहा-भारत ने सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र से हर क्षेत्र में किया विकास।
हिंद को मिला नया योद्धा, ‘आईएनएस तुशिल’ रडार को देगा चकमा, शत्रुओं का बनेगा काल। रूस के तटीय शहर कैलिनिनग्राद के तट पर भारतीय नौसेना को सौंपा गया जहाज, दैनिक जागरण की खबर है।
शतरंज में 9 साल के आरित कपिल द्वारा 66 साल के ग्रैंड मास्टर को हराने की खबर आज सभी अखबारों की सुर्खी बनी है। दैनिक भास्कर लिखता है- छोटी उम्र, बड़ा कमाल, ग्रैंड मास्टर को हराने वाले पहले भारतीय बने आरित।
पहाड़ों ने पर्यटकों को बुलाया, बर्फबारी से मैदानों में हल्की शीतलहर आज से। राजस्थान पत्रिका ने हुस्न पहाड़ों का शीर्षक से शिमला की मनमोहक तस्वीरों के साथ यह खबर प्रकाशित की है।