insamachar

आज की ताजा खबर

India will have its own space station by 2035 and an Indian citizen will land on the moon by 2040
भारत

वर्ष 2035 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन होगा और वर्ष 2040 तक भारतीय नागरिक चांद पर उतरेगा

विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि वर्ष 2035 तक भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन ‘भारत अंतरिक्ष स्टेशन’ होगा, जबकि वर्ष 2040 तक कोई भारतीय नागरिक चांद पर उतरेगा। नई दिल्ली में ‘सभी विज्ञान मंत्रालयों की उपलब्धियों’ पर आयोजित एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए अंतरिक्ष सुधारों ने अंतरिक्ष क्षेत्र में अवसरों को उजागर किया है।

केन्‍द्रीय मंत्री ने विज्ञान के प्रति बहु-विषयक दृष्टिकोण के लिए सरकार के दृष्टिकोण का भी उल्लेख किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *