insamachar

आज की ताजा खबर

After scorching heat in Karnataka, torrential rains in many areas
भारत मौसम

कर्नाटक में भीषण गर्मी के बाद कई क्षेत्रों में मूसलाधार बरसात

कर्नाटक में भीषण गर्मी के बाद कई क्षेत्रों में अब मूसलाधार बरसात हो रही है। दक्षिणी कन्नड़ और रायचूर जिले में कल 10 सेंटीमीटर बारिश हुई। चिक्कमगलुरु और बेलगावी में भी भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने उडुपी, शिवमोग्गा, कोडागु जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश या गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था। विजयपुरा, कलबुर्गी, बागलकोट, बेलगावी, यादगीर, दावणगेरे, बल्लारी, मांड्या, मैसूरु, बेंगलुरु ग्रामीण, शहरी जिलों में मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।

राज्य के कई हिस्सों में 16 मई तक बारिश और हवा की स्थिति जारी रहने की संभावना है। इसके बाद 19 मई तक दक्षिणी कन्नड़, उडुपी और उत्तरी कन्नड़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है। बारिश से आगामी पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *