insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi 17 December 2024
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी 17 दिसंबर 2024

प्रख्‍यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन का समाचार आज सभी अखबारों के पहले पन्‍ने पर है। अमर उजाला की सुर्खी है- सम पर जिंदगी… थम गई थाप। दैनिक भास्‍कर लिखता है- तबले ने अपना उस्‍ताद खोया, थम गई थिरकन। हिन्‍दुस्‍तान की खबर है- तबले के उस्‍ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक की मुलाकात की खबर सभी अखबारों ने सचित्र प्रकाशित की है। जनसत्ता लिखता है- दिसानायक ने कहा श्रीलंका में नहीं होने देंगे भारत विरोधी गतिविधियां। हरिभूमि की खबर है- मछुआरों के मुद्दे का हिंसा से इतर मानवीय दृष्टिकोण से समाधान ढूंढने पर सहमत भारत-श्रीलंका।

दिल्‍ली एनसीआर की हवा में फिर घुला जहर, एक्‍यूआई चार सौ के पार, ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू। राष्‍ट्रीय सहारा सहित अधिकतर अखबारों की खबर है। राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- अब पूरे देश की प्रदूषण समस्‍या पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र से मांगा प्रदूषित शहरों का ब्‍यौरा।

दैनिक भास्‍कर ने बर्फ से ढके केदारनाथ धाम की मनमोहक तस्‍वीर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- आठ दिन में एक फीट बर्फ गिरी, चारों ओर सफेदी, तीव्र बर्फबारी का दौर 22 दिसंबर के बाद। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- कड़ाके की ठंड के बीच दिल्‍ली में दो दिन का येलो अलर्ट जारी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *