insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन हेतु सिंबल लोडिंग यूनिट के संचालन और भंडारण के लिए निर्देश जारी किया

निर्वाचन आयोग ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश पर इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सिंबल लोडिंग यूनिट-एस एल यू के प्रबंधन और भंडारण के लिए निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने सभी मुख्य चुनाव अधिकारियों से कहा है कि वे इसके लिए आवश्‍यक बुनियादी ढांचे की व्‍यवस्‍था करें। पिछले सप्‍ताह सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि उसे चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 45 दिनों तक सिंबल लोडिंग यूनिट को सील करके सुरक्षित रखने की व्‍यवस्‍था करनी होगी।

आयोग ने कहा है कि शीर्ष न्‍यायालय के आदेशानुसार सभी एसएलयू कंटेनरों को गुलाबी पेपर से इस तरह सील किया जाये ताकि सील को तोड़े बिना इन्‍हें नहीं खोला जा सके। आदेश में कहा गया है कि उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधियों को एसएलयू कंटेनर पर चिपकाए गए सील पेपर पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी जाएगी। आयोग के अनुसार एसएलयू कंटेनरों को सील करने के 24 घंटे के भीतर इन्‍हें संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जमा कर‍ दिया जाएगा। इन कंटेनरों को एक अलग स्ट्रॉन्ग रूम में रखने की व्‍यवस्‍था करनी होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *