प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत पहली बार अगले वर्ष वर्ल्ड ओडियो विजुअल इंटरटेनमेट समिट- वेव्स की मेजबानी करेगा। कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की रचनात्मक प्रतिभा को विश्व के समक्ष रखने का यह महत्वपूर्ण अवसर होगा।
हमारे देश में पहली बार वर्ल्ड-ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी वेव्स समिट का आयोजन होने वाला है। वेव्स समिट में दुनिया भर के मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दिग्गज क्रिएटिव वर्ल्ड के लोग भारत आएंगे। यह समिट भारत को ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जब हम 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर बढ़ रहे हैं। तब हमारी क्रिएटर इकोनॉमी एक नई एनर्जी ला रही है।
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष भारतीय सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियों की जन्मशती का भी उल्लेख किया। राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत के सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था। अक्कीनेनी नागेश्वर राव गारु ने तेलुगू सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा है। उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बखूबी प्रस्तुत किया। तपन सिन्हा जी की फिल्मों ने समाज को एक नई दृष्टि दी। हमारी पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए इन हस्तियों का जीवन प्रेरणा जैसा है।