बिहार में कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त, पटना और पूर्वी चंपारण जिलों में शीत लहर की स्थिति गंभीर बनी हुई
बिहार में भी कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पटना और पूर्वी चंपारण जिलों में शीत लहर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। भीषण ठंड और शीतलहर के चलते पटना, गया, सारन, शेखपुरा सहित कई जिलों में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। पटना मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है। इधर घने कोहरे और दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। पटना और दरभंगा हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।