insamachar

आज की ताजा खबर

Surma Hockey Club defeated Delhi SG Pipers 3-1 in Hockey India League yesterday
खेल

हॉकी इंडिया लीग में कल सूरमा हॉकी क्लब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 3-1 से हराया

हॉकी इंडिया लीग में कल सूरमा हॉकी क्लब ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 3-1 से हरा दिया। सोमवार को सूरमा क्‍लब पंजाब और उनके विरुद्ध थे दिल्ली एस.जी. पाइपर्स, पहले दो क्वार्टर तक उनका गणित चला भी। सूरमा को एक भी पीसी नहीं, बल्कि तीसरे क्वार्टर में तो उन्होंने दो कमाल के फील्ड गोल भी दाग दिये।

चौथे क्‍वार्टर में, जब सूरमा के कप्‍तान हरमनप्रीत ने दो पेनल्टी कॉर्नर्स गोल में बदलकर बराबरी कर दी। (बाइट-कमेन्‍ट्री) और उसके बाद शूटआउट। इसमें दोनों टीमों ने पहले दोनों शॉट गंवा दिये। निर्णायक मौके पर लुकार्त ने कोई गलती नहीं की और जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच का तोहफा मिला हरमनप्रीत को। हॉकी इंडिया लीग में आज का मैच वेदांता कलिंगा लांसर और श्राची रार्ह बंगाल टाइगर्स के बीच आठ बजकर 15 मिनट पर खेला जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *