अमेरिका में वाशिंगटन डीसी के पास एक यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर के बीच हवा में टक्कर से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई
अमेरिका में वॉशिंगटन के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास हवा में अमरीकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकराकर एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि बुधवार को विमान जब हवाई अड्डे के रनवे पर उतर रहा था तब यह टक्कर हुई।
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार अब तक 18 शव बरामद कर लिये गये हैं। हताहतों की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रख रहे हैं। ब्यौरे की प्रतिक्षा है।