दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए कल शाम मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, रात 11:30 बजे तक दिल्ली में औसत मतदान 60.42% दर्ज किया गया। सबसे अधिक 66.25 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली और सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान दक्षिण पूर्वी दिल्ली में हुआ। शाहदरा जिले में मतदान का प्रतिशत 63.94 प्रतिशत रहा। उत्तरी दिल्ली में 59.55 प्रतिशत और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 60.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
कल जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई, उनमें आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली और रमेश बिधूड़ी शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से देवेंद्र यादव, संदीप दीक्षित और अलका लांबा इस चुनाव के प्रमुख उम्मीदवार थे। चुनाव मैदान कुल 699 उम्मीदवार थे।
निर्वाचन आयोग ने राजधानी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे। चुनाव में धनबल के इस्तेमाल पर कड़ा रूख अपनाया गया था। 7 जनवरी को दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने लगभग 236 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। मतगणना शनिवार को होगी।