फ्रांस सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव गिरा, इससे बजट 2025 को अपनाने का रास्ता साफ
फ्रांस की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संसद में पारित नहीं हो पाया है। 128 सांसदों ने ही प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि प्रस्ताव पारित होने के लिए कम-से-कम 289 सांसदों का समर्थन आवश्यक होता है। इसके बाद, अब फ्रांस सरकार के बजट-2025 को अपनाने का रास्ता साफ हो गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू ने बजट विधेयक को मंजूरी दिलाने के लिए विशेष संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। समाजवादी और धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया।