insamachar

आज की ताजा खबर

no-confidence motion against the French government failed to pass in Parliament
अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव गिरा, इससे बजट 2025 को अपनाने का रास्ता साफ

फ्रांस की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव संसद में पारित नहीं हो पाया है। 128 सांसदों ने ही प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि प्रस्ताव पारित होने के लिए कम-से-कम 289 सांसदों का समर्थन आवश्यक होता है। इसके बाद, अब फ्रांस सरकार के बजट-2025 को अपनाने का रास्ता साफ हो गया है।

इससे पहले प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बायरू ने बजट विधेयक को मंजूरी दिलाने के लिए विशेष संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। समाजवादी और धुर दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *