insamachar

आज की ताजा खबर

report of the Joint Committee on the Wakf Amendment Bill - 2024 was tabled in the Rajya Sabha amid uproar by the opposition
भारत

राज्‍यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच वक्फ संशोधन विधेयक – 2024 पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई

वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पर संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच लोकसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोपहर दो बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर रिपोर्ट आज सदन में पेश की गई।

राज्यसभा में भी कुछ समय के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। आज सुबह जब लोकसभा की बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस, डीएमके और समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से बार-बार आग्रह किया कि वे सदन की कार्यवाही चलने दें। शोर-शराबा जारी रहने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है।

उधर, राज्‍यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच वक्फ संशोधन विधेयक पर समिति की रिपोर्ट पेश की गई। आज सुबह जब सदन की बैठक शुरू हुई तो भाजपा सांसद डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी ने रिपोर्ट की एक प्रति राज्‍यसभा में रखी। रिपोर्ट रखे जाने के बाद विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा जारी रहने पर सभापति ने सदन को 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया।

जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि समिति की बैठकों में विपक्षी सदस्यों की असहमति की टिप्‍पणियों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है।

मैं आपसे विनती कर रहा हूं कि उनको डायरेक्‍शन दीजिए, जो भी रिपोर्ट आई है, वो अगर वो रिपोर्ट में डिसेन्‍ट वियूज नहीं है, तो उसको वापिस भेजिए, निकाल भेजिये, और उसके बाद में और एक बार आप पुनर्विचार करके उन सभी डिसेन्‍ट वियूज को डालकर आप पेश कीजिए।

इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मूल रिपोर्ट और असहमति की टिप्‍पणियों का कोई भी हिस्सा हटाया नहीं गया है। उन्होंने विपक्ष पर इस मुद्दे पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *