insamachar

आज की ताजा खबर

CBI
भारत

सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी से किया इंकार

सीबीआई ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच पूरी कर ली है। यह जांच चार वर्ष से अधिक समय तक चली। सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अपने अपार्टमेंट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिले थे। सीबीआई ने उनकी मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है। 34 वर्षीय अभिनेता की मौत के बाद परिवार ने संदेह जताया था कि वे बॉलीवुड में कथित भाई-भतीजावाद की संस्कृति का शिकार हुए और उनकी मौत साजिश के तहत हुई। वहीं, वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा है कि मामले की गहन जांच के बाद एजेंसी को कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। इसलिए, मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष दो संबंधित मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई है। रिपोर्ट प्रभावी रूप से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को क्लीन चिट देती है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 8 अप्रैल की तारीख तय की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *