पांचवें चरण के लिए नामांकन पत्रों की आज जांच की जाएगी। सोमवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन पत्र भरने का कल आखिरी दिन था। इस चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जोरो पर है। प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता रोड शो और रैलियां कर रहे हैं। इस चरण में दस राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा।