insamachar

आज की ताजा खबर

NEET 2024 exam will be conducted at three centers in UAE
भारत शिक्षा

UAE के तीन केंद्रों पर आयोजित होगी NEET 2024 की परीक्षा

चिकित्सा पाठ्यक्रमों से संबंधित पूर्व स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 5 मई को संयुक्‍त अरब अमीरात के तीन केंद्रों पर आयोजित होगी। कुल 2223 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इस परीक्षा के माध्‍यम से पूरे भारत में चिकित्‍सा संस्‍थानों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्‍त किया जा सकता है।

नीट परीक्षा के लिए संयुक्‍त अरब अमीरात के अबू धाबी में अबू धाबी इंडियन स्कूल, दुबई में इंडियन हाई स्कूल और शारजाह में शारजाह इंडियन स्कूल नामित किये गए हैं। 3.30 घंटे की समयावधि की यह परीक्षा हिन्‍दी, अंग्रेजी, गुजराती, मलयालम सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *