insamachar

आज की ताजा खबर

IMD predicted an increase in rainfall in the western Himalayas and northeastern plains in the next two days
भारत मौसम

मौसम विभाग ने अगले दो दिन में पश्चिमी हिमालय और उत्तरपूर्वी मैदानी इलाकों में वर्षा में वृद्धि का अनुमान लगाया

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में पश्चिमी हिमालय के पहाड़ों और देश के पूर्वोत्तर क्षेत्रों के मैदानी इलाकों में बारिश में वृद्धि का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्‍टर सोमा सेन रॉय ने कहा है कि 2-3 दिन में देश के पश्चिमी तट पर तापमान अधिक रहने की संभावना है।

दक्षिण विक्षोभ अभी नॉर्थ ईस्‍ट इंडिया को आज से इफैक्‍ट करना शुरू किया है। राजस्‍थान से लेकर जम्‍मू तक खराब है क्‍लॉडिंग का पंजाब में भी है आज भारी वर्षा का संभावना है। खासकर जम्‍मू कश्‍मीर में आज रात को हिमाचल प्रदेश में कल भारी वर्षा और परसों अति भारी वर्ष होने की संभावना है और प्‍लेनस में आकर आज और कल पंजाब हरियाणा में लाइट थंडर स्‍टॉम होने की संभावना है। अगर हम ईस्‍ट की स्थिति देखें तो वेस्‍टकोस्‍ट में टेंपरेचर काफी बड़ी हुई है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *