insamachar

आज की ताजा खबर

Cabinet Secretary chairs NCMC meeting to review preparedness to deal with extreme heat and forest fires
भारत

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और स्वायत्तशासी बोर्डों के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों की नियुक्ति की

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग और स्वायत्तशासी बोर्डों के पदों पर विभिन्न व्यक्तियों की नियुक्ति की है। नियुक्तियां 4 वर्ष की अवधि के लिए हैं, जब तक कि नियुक्त व्यक्ति 70 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। नियुक्त सदस्य इस प्रकार हैं:

  • मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी.एन. गंगाधर को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया [एनएमसी कानून, 2019 की धारा 4 के अनुसार]।
  • डॉ. संजय बिहारी, श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम के निदेशक, को मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया [एनएमसी कानून, 2019 की धारा 17(2) के संबंध में]।
  • डॉ. अनिल डीक्रूज़, निदेशक (ऑन्कोलॉजी), अपोलो अस्पताल, मुंबई को पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया [एनएमसी कानून, 2019 की धारा 17(2) के संबंध में]।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई के प्रोफेसर एमेरिटस डॉ. राजेंद्र अच्युत बड़वे को दो वर्ष की अवधि के लिए अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड का अंशकालिक सदस्य नियुक्त किया है, जो 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, कार्यरत रहेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *