insamachar

आज की ताजा खबर

Rescue teams continue to rescue eight workers trapped in the Srisailam Left Bank Canal tunnel in Telangana
भारत

तेलंगाना में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फंसे आठ श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव दल का प्रयास जारी

तेलंगाना में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग में फंसे आठ श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव दल का प्रयास जारी है। अब तक सुरंग में फंसे लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है। तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए ठोस कार्य योजना बनाई गई है।

एसएलबीसी सुरंग के अंदर फंसे आठ लोगों को बचाने के लिए पिछले 5 दिनों से ठोस प्रयास जारी हैं। भारतीय नौसेना और सीमा सड़क संगठन के मार्कोस समुद्री कमांडो बल को श्रमिकों को बचाने के लिए तैनात किया गया है, जबकि लगभग एक दर्जन राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियां फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। अधिकारी उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले कैमरों का उपयोग कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, टीमों को सुरंग बचाव कार्यों में वैश्विक सर्वोत्‍तम प्रथाओं को एकीकृत करने का निर्देश दिया गया है, जिससे फंसे हुए श्रमिकों तक कम से कम समय में पहुंचा जा सके।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *