insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 30 March 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 30 मार्च 2025

भारत और अमरीका के बीच टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने के लिए चार दिन की वार्ता खत्म होनें को लगभग सभी अखबारों ने अपनी सुर्खी बनाया हैं। अमर उजाला लिखता है- वार्ता खत्म, दोनों देशो का रूख सकारात्मक। पत्र ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के इस बयान को सुर्खी दी है- ट्रम्प बोले भारत के पास महान प्रधानमंत्री, मोदी बेहद बुद्धिमान, टैरिफ का सार्थक समाधान।

उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाए चलनें से मौसम में आए बदलाव को अमर उजाला ने सुर्खी दी हैं- ठंडी हवाओं से गर्मी में सर्दी का अहसास।

राजस्थान पत्रिका ने आज से विक्रम संवत् 2082 के शुरू होने को अपनी बैनर हेडलाईन बनाते हुए लिखा है- भारतीय संस्कृति और ज्ञान विरासत का उत्सव मनाने का दिन। आइये मनाएं धरती की खुशहाली का नववर्ष। भारत का सबसे प्राचीन संवत् हैं विक्रम। हमारा कैलेंडर खगोलीय गणनाओं पर आधारित।

पंजाब केसरी ने बडी उपलब्धि शीर्षक से सुर्खी दी है- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरों ने सेमी-क्रायोजेनिक इंजन विकसित किया, सभी परीक्षण सफल रहे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *