insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 19 April 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 19 अप्रैल 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीकी कारोबारी एलन मस्क की टेलीफोन पर बातचीत को जनसत्ता और अमर उजाला ने पहली सुर्खी बनाया है। लिखा है अमरीका के साथ प्रौद्योगिकी और साझेदारी मजबूत करेगा भारत। इसी खबर पर दैनिक ट्रिब्यून, वीर अर्जुन और नवभारत टाइम्स के शब्द हैं- प्रौद्योगिकी और नवाचार पर चर्चा हुई।

राजस्‍थान पत्रिका के अनुसार- मंदी के डर से मंद पड़े ट्रंप, आईएमएफ ने भी चेताया।

पंजाब केसरी, हिन्‍दुस्‍तान और राष्‍ट्रीय सहारा की खबर है- पंजाब में ग्रेनेड अटैक करवाने वाला बब्‍बर खालसा का आंतकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी अमरीका में गिरफ्तार।

दैनिक जागरण, हरिभूमि और देशबन्‍धु ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जयसवाल के बयान को सुर्खी बनाया है- भारत पर अनावश्‍यक टिप्‍पणी की जगह अपने यहां हिन्‍दुओं की सुरक्षा पर ध्‍यान दे बांग्‍लादेश।

बिज़नेस स्टैंडर्ड की खबर है- सोने का आयात 192 प्रतिशत बढ़ा, फॉरेक्‍स रिजर्व में सोने की हिस्‍सेदारी छह साल में दोगुनी।

इकोनॉमिक टाइम्‍स और राष्‍ट्रीय सहारा ने केन्‍द्रीय श्रम और रोज़गार मंत्री मनसुख मांडविया के हवाले से लिखा है- ईपीएफओ का नया वर्जन एक से दो महीने में लॉंच होगा।

दैनिक भास्‍कर के अनुसार एम्‍स नई दिल्‍ली दुनिया के सौ बेहतरीन अस्‍पतालों में शामिल हुआ, 25 पायदान की छलांग लगाई।

हिन्‍दुस्‍तान की यह खबर ध्‍यान आकर्षित करती है- इसरो अंतरिक्ष में भेजेगा आठ पैरों वाला भालू- वॉटर बीयर, इससे डीएनए का अध्‍ययन किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *