यूनाइटेड किंगडम की एक अदालत ने भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह न्याय से बचने का बड़ा खतरा उत्पन्न कर रहा है। नीरव मोदी पांच वर्षों से लंदन की एक जेल में कैद है। उसने कल एक नई जमानत याचिका दायर की है। दिसंबर 2019 में एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक से 14 हजार करोड़ रुपये के ऋण लेकर उसे नहीं चुकाने के घोटाले के आरोपी हैं। इस कारण वे भारत में वांछित हैं।
52 वर्षीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत में धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों का सामना करने के लिए अपनी प्रत्यर्पण की लड़ाई हार गया था। वह लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुआ था, लेकिन उसका बेटा और दो बेटियां उसकी ओर से उपस्थित थे। भारत से केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम सुनवाई के लिए वहां पहुंची थी और अदालत की कार्यवाही में शामिल रही।