insamachar

आज की ताजा खबर

India told Canada to stop giving safe haven to criminal and separatist elements for political activities in its country.
अंतर्राष्ट्रीय भारत

भारत ने कनाडा से कहा, वह अपने देश में आपराधिक और अलगाववादी तत्वों को राजनीतिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित शरण देना बन्‍द करे

भारत ने कनाडा से एक बार फिर कहा है कि वह अपने देश में आपराधिक और अलगाववादी तत्वों को राजनीतिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित शरण देना बन्‍द करे। कनाडा के मालटन में नगर कीर्तन यात्रा के दौरान दिखाई गई झांकियों के बारे में नई दिल्‍ली में मीडिया के प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत कनाडा में उग्रवादी तत्वों द्वारा भारतीय राजनीतिक नेताओं के खिलाफ हिंसक प्रतीकों के इस्तेमाल पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त करता रहा है।

उन्‍होंने बताया कि पिछले साल एक परेड के दौरान भारत की पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या को दर्शाने वाली झांकी शामिल की गई थी। उन्‍होंने कहा कि पूरे कनाडा में भारतीय राजनयिकों के पोस्‍टर लगाए गए और उनके खिलाफ हिंसा की धमकियां दी गईं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी सभ्‍य समाज को हिंसा का महिमामंडन नहीं करना चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि कानून का सम्मान करने वाले लोकतांत्रिक देशों में अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के नाम पर कट्टरवादी तत्‍वों की ओर से धमकियां जारी करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत कनाडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और आशा करता है कि कनाडा सरकार बिना भय के अपनी जिम्मेदारियां निभाएगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *