insamachar

आज की ताजा खबर

US Vice President JD Vance will arrive in New Delhi tomorrow on a four-day visit to India
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 20 अप्रैल 2025

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्‍त व्‍यापार समझौते के लिए वार्ता अंतिम चरण की ओर बढ़ने को जनसत्‍ता ने प्रमुखता से दिया है। पत्र लिखता है- इस वार्ता में द्व‍िपक्षीए एफटीए पर बातचीत जल्‍द पूरा करने की इच्‍छा और सकारात्‍मकता दिखाई दी।

गृहमंत्री अमित शाह का यह कहना कि स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र आत्‍म-निर्भरता जरूरी दैनिक जागरण में है- पत्र में आगे उनके हवाले से लिखा है- आहार की औषधि है को समूचा विश्‍व स्‍वीकार कर आगे बढ़ रहा है।

देश की सबसे बड़ी इंजीनिंयरिंग परीक्षा जेईई मेन के परिणाम घोषित होने और टॉपर का यह कहना कि मोबाइल से दूरी, यही मेरा सक्‍सेस मंत्र नवभारत टाइम्‍स की पहली खबर है।

अमरीका के प्रतिस्‍पर्धी बाजारों में पसंदीदा विकल्‍प बन रहे हैं भारतीय ताजे फल। हरिभूमि की खबर है- पत्र के अनुसार पहली बार समुद्र के रास्‍ते अमरीका जा पहुंची साढे बारह टन अनार की खेप।

हिन्‍दुस्‍तान इस दिलचस्‍प खबर को सचित्र दिया है कि रोबोट पहली बार इंसानों के साथ 21 किलोमीटर मैराथन में दौड़े। पत्र कहता है- पेइचिंग में आयोजित हॉफ मैराथन में यह अनोखा नजारा देखने को मिला। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- रोबोट के साथ हुई दौड़ में इंसान की जीत।

सियाचिन ग्‍लेश्यिर में तैनात सैनिक भी अब मोबाइल नेटवर्क में शीर्षक से राष्‍ट्रीय सहारा लिखता है- सेना ने गलवान सियाचिन ग्‍लेश्यिर सहित पूरे लद्दाख में मोबाइल संपर्क की सुविधा प्रदान की है और अब दुनिया के कुछ सबसे दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिक अपने प्रियजनों से संपर्क में बने रह सकते हैं।

दैनिक भास्‍कर की विशेष खबर है- देश के 50 से अधिक स्‍टार्टअप इस बात पर कर रहे काम करियर से लेकर भविष्‍य की बीमारी तक के राज का पता चल सके। पत्र के अनुसार डीएनए स्‍क्रीनिंग के जरिए भविष्‍य के गर्त में छिपे शरीर के रहस्‍य जानने पर तेजी से काम हो रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *