भारत ने चीन द्वारा अरूणाचल प्रदेश के स्थानों को नये नाम देने के निराधार और हास्यास्पद प्रयासों को खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे कदम पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और भारत की सुसंगत और सिद्धांतवादी रूख के सीधे विरोध में हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि चाहे जितने भी नाम बदलने की कोशिश की जाए, वे उस स्पष्ट और निर्विवाद सच्चाई को नहीं बदल सकते कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है, और रहेगा।





