ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की खबरें आज के सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित की है। लोकसत्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्क्तव्य को दिया है। वैश्विक पटल पर जीता भारत, ब्रिक्स देशों का आतंकवाद पर प्रहार। वहीं अमर उजाला ने भी प्रधानमंत्री के इस वक्तव्य को अपनी पहली खबर बनाया है- भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स को मिलेगी नई पहचान। हरिभूमि ने सुर्खी दी है- प्रधानमंत्री ने कहा जटिल खनिजों- तकनीक की सुरक्षित सप्लाई चेन बनाने पर ध्यान केन्द्रित करे ब्रिक्स।
बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनिरिक्षण के चुनाव आयोग के फैसले को चुनोती देने वाले फैसले की सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को सुनवाई करेगा। ये खबरे देशबन्धु, दैनिक ट्रिब्यून, राष्ट्रीय सहारा और जनसत्ता सहित सभी अखबारों में है।
मुंबई हमलों के मास्टर माइंड तहव्वुर राणा का कबूलनामा की मैं पाकिस्तान सेना का एजेंट था। हिन्दुस्तान और दैनिक भास्कर ने इसे पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है।
गंगा के पानी से यमुना होगी लबालब इस योजना पर उत्तर प्रदेश की सरकार से दिल्ली सरकार कर रही हैं बात- नवभारत टाइम्स की प्रमुख खबर है।